Monday, December 31, 2018

Uttarakhand Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Exam 2018 | Recruitment Notification

Uttarakhand Public Service Commission
Uttarakhand Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Exam 2018
[Advertisement No.- A-1/A-2/02/E-2/CJ (JD)/2018-19]

Name of Post: Civil Judge (Junior Division) in Uttarakhand Judicial Service
No. of Post: 30
Pay-Scale: Rs. 27,700/- - 44770/-

Age Limit: 22- 35 years (As on 01.01.2018)
Essential Educational Qualifications:

  1. A Bachelor of Law from a University established by law in Uttarakhand or by other University of India recognized for this purpose by the Governor.
  2. Must possess through knowledge of Hindi in Devnagri Script
  3. Basic knowledge of Computer operation.
How to Apply: Apply Online
Online Last Date for Application: 17.01.2019
Last Date for Fee Deposit: 17.01.2019
Website: www.ukpsc.gov.in

For further details & full advertisement, visit the link below-
http://ukpsc.gov.in/files/CJ-JDAdv_1.pdf
 
For Online Application, visit the link below-
https://ukpsconline.in/RPS/Home.aspx 


Friday, December 28, 2018

CLAT Exam के कुछ महत्वपूर्ण मापदंड | Some Important Parameters of CLAT Exam

CLAT Exam के कुछ महत्वपूर्ण मापदंड
Some Important Parameters of CLAT Exam

1. परीक्षा का नाम- CLAT Exam अर्थात सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा
 

2. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) राष्ट्रीय विधि विद्यालयों और विधि विश्वविद्यालयों के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों LL.B. व LL.M. में प्रवेश के लिए भारत भर में स्थापित किए गये 19 विद्यालयों और विश्वविद्यालयों द्वारा बारी-बारी से आयोजित की जाती है।
 

3. प्रथम CLAT Exam वर्ष 2008 में नेशनल लॉ स्कुल ऑफ़ इंडिया युनिवर्सिटी, बंगलुरु द्वारा संपन्न कराया गया।
 

4. वर्ष 2018 में 11वें CLAT Exam का आयोजन नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज, कोची द्वारा किया गया।
 

5. परीक्षाओं की संख्या दो- एक स्नातक कानून पाठ्यक्रम (LL.B.) के लिए और दूसरा स्नातकोत्तर कानून पाठ्यक्रम (LL.M.) के लिए।
 

6. LL.B. में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी होता है।
 

7. यू०जी० में प्रवेश के लिए 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए। एससी-एसटी आवेदकों के लिए 40 फीसदी अंक होना जरूरी है।
 

8. पी०जी० के लिए 5 वर्षीय एलएल.बी. पाठ्यक्रम से 55 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट आवेदन कर सकेंगे। एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए 50 फीसदी अंक अनिवार्य।
 

9. क्लैट में LL.B. में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष होती थी किन्तु गत वर्ष में इसे लागू नहीं किया गया था।
 

10. क्लैट की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। इसका मतलब है कि आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
 

11. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में आमतौर पर इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग, मैथमेटिक्स और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
 

12. यह एग्जाम हिंदी मे नहीं लिया जाएगा। परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से ही आयोजित होती हैं।
 

13. क्लैट परीक्षा देने वाले विकलांगों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है।
 

14. ये ना भूलें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है।
 

15. CLAT Exam LL.B. के लिए जब दो उम्मीदवारों के समान नंबर होते है, तो आमतौर पर टाई के मापदंड इस प्रकार है- 1. कानूनी योग्यता के खंड में उच्च अंक, 2. उच्च उम्र
 

16. CLAT Exam LL.M. के लिए जब दो उम्मीदवारों के बराबर अंक होते है, तो टाई के मापदंड इस प्रकार है- 1. लम्बा निबंध प्रकार के वर्णनात्मक प्रश्नों में उच्च अंक, 2. उच्च उम्र, 3. बहुत से कंप्यूटरिकृत ड्रा  



Recruitment Notification | Uttar Pradesh Assistant Prosecution Officer Exam 2018 | UPAPO Exam 2018

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) Allahabad
[ADVT. NO : A-5/E-1/2018; Date : 28/12/2018]


ASSISTANT PROSECUTION OFFICER (APO) EXAM, 2018

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) has invited applications for the Assistant Prosecution Officer (APO) posts in UP by Direct Recruitment:

Name of Post: Assistant Prosecution Officer (APO)
No. of Post: 17
Nature of Post: Gazetted,
Pay Level: 8, Rs. 47,600 – 1,51,100/-.

Age-Limit: Candidates must have attained the age of 21 years and must not have crossed the age of 40 years on July 1, 2018 (Relaxation in Upper age limit as per rules)
Qualifications: The candidates must possess Law Degree from any recognized University upto the last date for receipt of application.
 
How to Apply: Apply Online
Last Date for Receipt of Examination Fee On-line in the Bank: 25/01/2019
Last Date for On-line Submission of Application: 28/01/2019

Date of Preliminary Exam (Proposed): 09.06.2019

For further details and full advertisement, visit the link below-
http://uppsc.up.nic.in/ADVT_PDFFILE/PDF_ADVT_English_602.pdf
 
For the User Instructions, visit the link below-
http://uppsc.up.nic.in/OnlineInstruction_English.html

For Online Registration, Click Here 


क्लैट एग्जाम क्या है ? | CLAT | What is CLAT Exam?

CLAT Exam क्या है:
 

सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा (CLAT Exam) राष्ट्रीय विधि विद्यालयों और विधि विश्वविद्यालयों के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों LL.B. व LL.M. में प्रवेश के लिए भारत भर में स्थापित किए गये 19 विद्यालयों और विश्वविद्यालयों द्वारा बारी-बारी से आयोजित की जाती है। 

सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले राष्ट्रीय विधि विद्यालय और विधि विश्वविद्यालय: 

सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले विधि संस्थान इस प्रकार है-
  1. नेशनल लॉ स्कुल ऑफ़ इंडिया युनिवर्सिटी, बंगलुरु
  2. नालसर युनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
  3. राष्ट्रीय कानून संस्थान विश्वविद्यालय, भोपाल
  4. पश्चिम बंगाल नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ जयुरिडीकल साइंसेस, कोलकता
  5. राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, जोधपुर
  6. हिदाय्तुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, रायपुर
  7. गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, गांधीनगर
  8. डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ
  9. राजीव गांधी नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला
  10. चाणक्य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, पटना
  11. नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज, कोची
  12. राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, कटक
  13. नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची
  14. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और न्यायिक अकादमी, गुवाहाटी
  15. दामोदरम संजीववादी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम
  16. तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल, तिरूचिराप्पल्ली
  17. महाराष्ट्र नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, मुंबई
  18. महाराष्ट्र नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, नागपुर
  19. महाराष्ट्र नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, औरंगाबाद
CLAT Exam का संचालन (Conduct of CLAT Exam):

प्रथम
सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा (CLAT Exam) के समय गठित की गई 7 राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालयों के उपकुलाधिपति की मुख्य समिति ने निर्णय लिया था, कि सभी विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के क्रम में बारी-बारी से इस परीक्षा (CLAT Exam) को आयोजित करेंगे। इस क्रम में प्रथम CLAT Exam वर्ष 2008 में नेशनल लॉ स्कुल ऑफ़ इंडिया युनिवर्सिटी, बंगलुरु द्वारा संपन्न कराया गया। वर्तमान में 19 राष्ट्रीय विधि विद्यालय और विधि विश्वविद्यालय सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। वर्ष 2018 में 11वे CLAT Exam का आयोजन नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज, कोची द्वारा किया गया।

CLAT Exam के प्रोग्राम:

देश में 19 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में एडमिशन पाने के लिए यह टेस्ट होता है। जिससे लॉ यूनिवर्सिटी की अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.B.) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.M.) में एडमिशन मिलता है।

आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता (Minimum Eligibilities):

1. UG में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी होता है। 
2. क्लैट में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष होती थी, जो वर्ष 2018 में समाप्त कर दी गई। 
3. 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए। एस.सी.-एस.टी. आवेदकों के लिए 40 फीसदी अंक होना जरूरी है।
4. P.G. के लिए 5 वर्षीय एल.एल.बी पाठ्यक्रम से 55 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट आवेदन कर सकेंगे। एस.सी.-एस.टी. विद्यार्थियों के लिए 50 फीसदी अंक अनिवार्य।
 
CLAT Exam का पैटर्न:

एलएल.बी. के लिए
 

1. कुल अंक- 200
2. कुल प्रश्नों की संख्या- 200
3. परीक्षा की समय अवधि- 2 घंटे

पाठ्यक्रम

1. अंग्रेजी - 40 अंक
2. सामान्य ज्ञान (अद्यतन) - 50 अंक
3. प्राथमिक गणित (संख्यात्मक क्षमता) - 20 अंक
4. तार्किक तर्क - 40 अंक
5. कानूनी योग्यता - 50 अंक

एलएल.एम. के लिए

1. कुल अंक- 150
2. परीक्षा की समय अवधि- 2 घंटे

पाठ्यक्रम

1. निबंध प्रकार के वर्णनात्मक प्रश्न जिनमें सवैधानिक कानून और न्यायशास्त्र शामिल है - 100 अंक, 4 प्रश्न, प्रत्येक 25 अंक का। 
2. संवैधानिक कानून और न्यायशास्त्र छोडकर अंडर ग्रेजुएट्स कोर्स के लिए भारत के बार कौंसिल द्वारा निर्धारित सभी अनिवार्य कानून विषयों को कवर करने वाले एकाधिक प्रश्न - 50 अंक, 50 प्रश्न, प्रत्येक 1 अंक का।  
 
क्लैट की परीक्षा से संबंधित कुछ खास जानकारीः
 
1. क्लैट की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। इसका मतलब है कि आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आप (www.clat.ac.in) वेबसाइट पर जाकर प्रैक्टिस कर सकते हैं।
2. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में आमतौर पर इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग, मैथमेटिक्स और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। यह एग्जाम हिंदी मे नहीं लिया जाएगा।
3. क्लैट परीक्षा देने वाले विकलांगों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है।
4. परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से ही आयोजित होती हैं। ये ना भूलें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है।
5. आवेदन ऑनलाइन ही जमा होंगे। एक बार
आवेदन पूरा होने पर आप (www.clat.ac.in) इस वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
6. एक बार
आवेदन पूरा होने पर आप किसी भी तरह के बदलाव नहीं कर सकते। इसलिए सावधानी से फॉर्म भरें। इसके अलावा जो फॉर्म आपने भरा है उसका प्रिंट कॉपी, फीस रिसिप्ट जरूर रखें और यूजर आईडी/ पासवर्ड ना भूलें।
7. 250 रुपये देकर क्लैट की वेबसाइट से पुराने पेपर डाउनलोड किये जा सकते हैं। 

  

Wednesday, December 19, 2018

Madhya Pradesh Civil Judge Class-2 (Entry Level) Exam 2019 | Recruitment Notification

Madhya Pradesh Civil Judge Class-2 (Entry Level) Examination 2019

Name of the Post: Civil Judge Class- II (Entry Level)
Number of Posts: 190
Pay Scale: Rs. 27,700/- - 44,770/-

Age Limit: 21-35 years (on 01.01.2019)
Minimum Qualification: Law Graduate from any recognized university (As on the Last Date for submission of Application Form)

How to Apply: Apply Online. Apply online through website www.mponline.gov.in
Start Date for Online Application: 27.12.2018

Last Date for Online Application: 20.01.2019
 

Date for (Online) Preliminary Exam: 23rd February, 2019
Date for Main Examination: Will be announced later on

You may get the detailed information of advertisement, online application process at the official website of High Court of Madhya Pradesh at Jabalpur at the link below-
https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/ADVERTISEMENT%20CIVIL%20JUDGE-2019.pdf 
  

Madhya Pradesh Higher Judicial Service (Entry Level) Exam 2019 | MPHJS 2019 | Recruitment Notification

Madhya Pradesh Higher Judicial Service (Entry Level) Examination
(Direct Recruitment from Bar), 2019

Name of Post: District Judge (Entry Level)
No. of Posts: 55
Pay Scale: Rs. 51,550- 63070

Age Limit: 35-45 years (as on 01.01.2019)
Minimum Qualifications: Practicing Advocate for not less than seven years of practice as on (14.01.2019)

How to Apply: Apply Online through MPOnline (www.mponline.gov.in)
Starting Date for Online Application: 21.12.2018

Last Date for Online Application: 14.01.2019
Date of Online Preliminary Examination: 20.02.2019

For more details of Advertisement, visit the link below-
https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/ADVERTISEMENT%20HJS%20FROM%20BAR-2019.pdf 
  

Sunday, December 09, 2018

Recruitment Notification | DJSE 2018 | Delhi Judicial Service Examination 2018 | Delhi High Court

 High Court of Delhi

The High Court of Delhi will hold Delhi Judicial Service Examination 2018 in two successive stages:

(i) Delhi Judicial Service Preliminary Examination (objective type with 25% negative marking) for selection for the main examination; and
(ii) Delhi Judicial Service Main Examination (Written) for selection of candidates for calling for Viva voce. 

Name of Post/ Exam: Delhi Judicial Service

Age Limit: Not more than 32 years of age as on 1st January, 2019
Minimum Qualifications: A person practicing as an Advocate in India or a person qualified to be admitted as an Advocate under the Advocates Act, 1961

How to Apply: Apply Online
Commencement of Online Filling up of Application Forms: 22.11.2018
Last Date for Filling Online Application Forms: 12.12.2018
 
Date of Preliminary Examination: 13th January, 2019 (Sunday)

For more details of Advertisement, visit the official website of High Court of Delhi OR Click the link below-
http://delhihighcourt.nic.in/writereaddata/upload/Recruitments/OpenPositions/CurrentJobFile_4W2LJXCRAFX.PDF
 
The candidates shall submit their application online only in the prescribed format through the official website of High Court of Delhi i.e-.
www.delhihighcourt.nic.in 

Rajasthan Civil Judge Cadre Exam 2018 | Rajasthan Judicial Service | RJS Exam 2018 | Recruitment Notification

Rajasthan High Court

Online Application forms are invited for the post of Civil Judge Cadre in Rajasthan Judicial Service:

Name of Post: Civil Judge Cadre (Rajasthan Judicial Service)
No. of Posts: Total 197
Pay Scale: Rs. 27,700- 44,770

Age Limit: 23-35 (as on 01.01.2020)
Minimum Qualifications: No Candidate shall be eligible for recruitment to the service unless he holds a degree of Bachelor of Laws (Professional) of any University established by law in India and recognized as such under the Advocates act, 1961.

How to Apply: Apply Online
Online Submission Date: 26.11.2018- 05.01.2019

For further details and detailed Advertisement, visit the link below-
http://hcraj.nic.in/hcraj/hcraj_admin/uploadfile/recruitment/CJC_2018_Adv73.pdf
 

For Scheme and Syllabus of Examination, visit the link below-


Jharkhand Civil Judge (Junior Division) Exam 2018 | Jharkhand Judicial Service Exam 2018 | JPSC | Recruitment Notification

Jharkhand Public Service Commission
[Advt No.-12/2018 ]

Name of Post: Civil Judge (Junior Division)
No. of Posts: 107

Pay-Scale: Rs. 27,700- 44,770

Age Limit: 22- 35 years (as on 31.01.2018)
Minimum Qualifications: Law Graduate from a recognized University and enrolled as an Advocate under the Advocates Act, 1961 till last date of submission of Application Form

How to Apply: Apply Online
Last Date for Online Application: 24.12.2018

For further details and full advertisement, visit the link below-
http://www.jpsc.gov.in/data/advertisement_12_2018.pdf

For Online Application, visit the link below-
http://www.jpsc.gov.in/civil_judge_junior_division_regular_12_2018/login.php