विधि प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के आयोजन से पहले परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। क्लैट कंसोर्टियम ने इसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी की है। नए परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी की गयी है। अभ्यर्थियों को इसी हिसाब से अपने परीक्षा केंद्र चुनने होंगे।
क्लैट का आयोजन पहले 12 मई को होना था किन्तु लोकसभा चुनावों के चलते इसकी तिथि बदलकर 26 मई कर दी गई है। क्लैट कंसोर्टियम ने इस परीक्षा के आवेदन का समय भी 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल तक दिया। अब आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इसी बीच, क्लैट कंसोर्टियम ने इसके परीक्षा केंद्रों की नयी सूची जारी की है।
नयी सूची में 40 शहरों का नाम दिया गया है। इन शहरों से अलग जिस अभ्यर्थी ने कोई शहर परीक्षा के लिए चुना होगा, उसे बदलाव करना होगा। बदलाव के लिए क्लैट कंसोर्टियम की वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ लॉगिन करने के बाद परीक्षा का शहर बदलना होगा। जिस शहर का चयन किया जायेगा, उसी शहर में परीक्षा होगी।
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://clatconsortiumofnlu.ac.in/updated_centers.pdf
क्लैट का आयोजन पहले 12 मई को होना था किन्तु लोकसभा चुनावों के चलते इसकी तिथि बदलकर 26 मई कर दी गई है। क्लैट कंसोर्टियम ने इस परीक्षा के आवेदन का समय भी 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल तक दिया। अब आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इसी बीच, क्लैट कंसोर्टियम ने इसके परीक्षा केंद्रों की नयी सूची जारी की है।
नयी सूची में 40 शहरों का नाम दिया गया है। इन शहरों से अलग जिस अभ्यर्थी ने कोई शहर परीक्षा के लिए चुना होगा, उसे बदलाव करना होगा। बदलाव के लिए क्लैट कंसोर्टियम की वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ लॉगिन करने के बाद परीक्षा का शहर बदलना होगा। जिस शहर का चयन किया जायेगा, उसी शहर में परीक्षा होगी।
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://clatconsortiumofnlu.ac.in/updated_centers.pdf
No comments:
Post a Comment